बुंदेलखंड के चित्रकूट में भीषण सड़क दुर्घटना मां बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 17 April 2021

बुंदेलखंड के चित्रकूट में भीषण सड़क दुर्घटना मां बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत

चित्रकूट ----------:(ब्यूरो रिपोर्ट -भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद चित्रकूट वैश्विक महामारी कोरोनावायरस अंक में कोविड-19 के बीच यूपी के बुंदेलखंड के अंतर्गत जनपद चित्रकूट  में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। चित्रकूट झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रविवार सुबह डंपर और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुघर्टना के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से किसी तरह घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। मृतक महोबा जिले के निवासी थे। यह सभी प्रयागराज जा रहे थे। 


No comments:

Post a Comment

Pages