संक्रमित बीमारी ने लिया राजधानी लखनऊ में भयानक रूप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 17 April 2021

संक्रमित बीमारी ने लिया राजधानी लखनऊ में भयानक रूप

 17 अप्रैल 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपसे निवेदन है आपसे प्रार्थना है की हमारे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इसमें एक भयानक रूप संक्रामक बीमारी ले लिया है आपसे निवेदन करता हूं आपसे प्रार्थना करता हूं हमारे लखनऊ के लिए कम से कम 500 करोड़ों रुपए का मदद जरूर करें इसके साथ साथ गुजरात बनारस गोरखपुर छत्तीसगढ़ पटना महाराष्ट्र को देखते हुए लगातार संक्रामक बीमारी की तादाद में वृद्धि हो रही है 
माननीय प्रधानमंत्री जी हमारे लखनऊ के कुछ हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी होने के नाते पीपी किट की कमी होने के नाते काफी दिक्कत हो रही है कृपया रक्षा करें कृपया रक्षा करें समय-समय पर सैनिटाइजर का कार हमारे भी वार्ड में होता रहे
 गरीब मजदूर आदमी परेशान है रोटी के लिए उसके बाद पैसा नहीं है  तो उसके पास दवा के लिए कैसे पैसा होगा  इस समय माननीय प्रधानमंत्री जी आपसे निवेदन है उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज सभी महत्वपूर्ण हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कृपा करें यही आपसे मेरी मांग है
माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन करता हूं 172 विधानसभा की संपूर्ण वार्डों में सैनिटाइजर एवं फागिंग की प्रक्रिया लगातार एक हफ्ते कराने की कृपा करें हमारी फैजुल्लागंज कि 4 वार्ड हैं फैजुल्लागंज में सैनिटाइजर और फागिंग की प्रक्रिया लगातार एक हफ्ते तक होती रहे यही आप से मेरी मांग है
माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे मांग करता हूं सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर और उनके नंबर खुले हो और सभी की कॉल को उठाई जाए और उस पर कार्य किया जाए यह भी आपसे मांग करता हूं कुछ अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं और उनका फोन स्विच ऑफ आता है आज भी हमारे फैजुल्लागंज के गायत्री नगर प्रीति नगर में अभी तक नाही सैनिटाइजर का कार हुआ है नाही पार्किंग गाड़ी आई है
🙏जे पी दिवेदी समाज सेवक लखनऊ फैजुल्लागंज 
172 उत्तर विधानसभा लखनऊ उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Pages