उरई जालौन------:( रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई से मात्र 24 किलोमीटर दूर ग्राम मुहाना बेतवा नदी में नहाने गया मासूम नहाते समय पैर फिसलने से नदी में डूब गया। साथ गए बच्चों के शोर मचाने पर नदी के आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका शव मिल गया। लोगों ने बच्चे के परिजनो को जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया। परिजन नदी पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को नदी में प्रवाह कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहाना गांव निवासी मजदूर धनप्रसाद का छह वर्षीय पुत्र दयंक अपने पड़ोसी साथी अनिकेत (8) व राज (9) के साथ शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के बाहर स्थित बेतवा नदी पर बने पुल के नीचे नहाने के लिए गया था। नहाते समय दयंक का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे डूबते देख साथी बच्चों ने शोर मचाया। नदी के आसपास मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर दयंक की तलाश शुरू की लेकिन उसे वे बचा नहीं पाए।
काफी देर की मशक्कत के बाद उसका शव मिल सका। इस बीच किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग चुकी थी। सूचना पाकर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दयंक का एक छोटा भाई भी है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए गए ही बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। दयंक गांव के ही स्कूल की कक्षा दो का छात्र था। मां केशकली तो बेटे के शव से लिपटकर बदहवास रो रही थी।
No comments:
Post a Comment