उरई जालौन------:( रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के ग्राम हरदोई गुर्जर में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से खड़ी फसल में लगी आग, लगभग 100 बीघा फसल जलकर हुई राख जनपद जालौन के ग्राम हरदोई गुजर में खड़ी 100 बीघा की फसल बिजली की चिंगारी से जल कर खाक हो गई।
ग्रामीणों ने फायरबिग्रेड को फोन किया और आग बुझाने में जुट गए।मौक़े पर दमकल की गाड़ियां ने पहुंच कर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया।
किसान ने मुआवजे की मांग करते हुए उरई कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत हुई।उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर किसान को समझाया बुझाया और अस्वासन दिया कि उसको नियमानुसार पुरा मुआवजा दिलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment