जालौन उरई------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 जिले में शनिवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सात मामले राजकीय मेडिकल कालेज के स्टाफ है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11398 हो गई है। इसमें 11069 ठीक हो चुकी है। 183 की मौत हो चुकी है। 28 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जिला प्रशासन की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 444444 सैंपल लिए जा चुके हैं। शनिवार को जो संक्रमित आए हैं, उनमें सात मेडिकल कालेज, एक आफीसर कालोनी, एक कदौरा, एक जालौन व एक कोंच का निवासी है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोविड एल 1 हॉस्पिटल में 179 व एल 2 हॉस्पिटल में 257 बेड खाली हो गए है। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होता है, वह इन अस्पतालों में भर्ती हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण थमा नहीं है। रफ्तार जरूर कम हुई है। ऐसे में हमें सावधानी बरतनी है। शासन की गाइडलाइन का पालन करना है। जहां संक्रमित मिले है, वहां सैनिटाइजेशन और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है। सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि शनिवार को 2501 लोगों का टीकाकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment