डीजे संचालक ने साथियों के साथ मिलकर बारातियों पर चलाई लाठी आठ गंभीर रूप से घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 29 May 2021

डीजे संचालक ने साथियों के साथ मिलकर बारातियों पर चलाई लाठी आठ गंभीर रूप से घायल

 जालौन कदारौ----------:( रिपोर्ट -शिव सिंह सेंगर भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा में बरात में डीजे संचालक की ओर से पसंद का गाना न लगाने पर बारातियों और डीजे संचालक में विवाद हो गया। डीजे संचालक ने साथियों के साथ मिल कर बारातियों पर जमकर लाठी बरसाई। मारपीट में महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। पुजिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमरा बावनी निवासी कंधी के घर बरात ग्राम कुटरा कोतवाली कालपी से आई थी। बारात गांव में घूम रही थी और बराती डीजे की धुन में नाच रहे थे। इसी बीच बारातियों ने पसंद के गाने की डिमांड डीजे संचालक से की। तो उसने मना कर दिया। यह बात बारातियों को नागवार गुजरी तो उन्होंने डीजे बंद करवा कर संचालक के साथ मारपीट कर दी। डीजे संचालक राम खिलावन ने मारपीट की सूचना अपने साथियों को दी। इसके बाद डीजे संचालक ने साथियों के साथ मिलकर बारातियों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। किसी तरह बारातियों ने वहां से भाग कर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुष्पेंद्र (16), इन्द्रपाल (35), दिनेश (32), बुद्ध सिंह (34), शिवम (15), सोमवती (30) व गरिमा (28) को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। बारातियों के साथ हुई मारपीट से दूल्हा दीपू व पूरी बारात वापस कदौरा लौट गई। पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद बरात वापस आई और विवाह की रस्में संपन्न हुई। लड़की के पिता कंधी की तहरीर पर पुलिस ने डीजे संचालक राम खिलावन, राजू, मजबूत सिंह व नंदू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।



दुकान के बाहर से बाइक चोरी
कदौरा-------: कस्बा के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी खुशनुर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात 8 बजे वह बाइक से घर का सामन लेने बाजार गया था। दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर सामान लेने गया। जब वह लौटा तो बाइक चोरी हो गई है। 


No comments:

Post a Comment

Pages