तेज रफ्तार से आ रही वैन पलटी पांच घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 29 May 2021

तेज रफ्तार से आ रही वैन पलटी पांच घायल

कदौरा-----------: (रिपोर्ट---- शिव सिंह सेंगर भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखड कदौरा हमीरपुर जोल्हूपुर हाइवे चतेला तिराहे में तेज गति से जा रही वैन अनियंत्रित होकर हाइवे में पलट गई। वैन के पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गई। आननफानन राहगीरों ने वैन में फंसी सवारियों को बाहर निकलवा कर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
शनिवार को जोल्हूपुर से कदौरा की ओर आ रही वैन अचानक चतेला तिराहे के पास पलट गई। हादसे में उत्कर्ष (26), रमेश (20), अभिषेक (30), रतनलाल (22), शाहरुख (24) निवासी कस्बा कदौरा घायल हो गए। राहगीरों ने सभी घायलों को निकाल कर सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर पलटी वैन को हटवाया। 


No comments:

Post a Comment

Pages