14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 27 May 2021

14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म

उरई जालौन ---------:(रिपोर्ट -विनय पांचाल भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में सहेली के दोस्तों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने जब लापता किशोरी को बरामद किया तो हकीकत सामने आई। इस पर रेंढर पुलिस ने आरोपी युवकों व किशोरी को सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।
रेढऱ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को कुछ दिन पहले रामपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उसकी सहेली अपने साथ बहला फुसला कर ले गई थी। किशोरी के मुताबिक सहेली ने उसे रामपुरा स्थित अपने घर पर ही रखा। जहां सहेली के दो साथी युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं जब उसने घर जाने की बात कही तो सहेली और उसके साथियों ने उसे धमकाया। उधर, किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने रेंढर पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस भी किशोरी की तलाश में लगी थी। सटीक सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने रामपुरा के गांव में दबिश देकर किशोरी को बरामद कर लिया। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। हरकत में आई पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवकों व सहेली को भी हिरासत में लिया है। रेढऱ थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का कहना है कि बरामद किशोरी को शुक्रवार को कलमबंद बयान के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


चोर को पीटकर पुलिस को सौंपा
 जालौन कदौरा-------:चोरी की नीयत से घर मे घुसे युवक को गृहस्वामी व उसके परिजनों ने पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांध कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर निवासी कमल सिंह बुधवार की रात अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था। तभी रात करीब एक बजे घर में घुसे चोर ने कमरे का ताला तोड़कर बक्से व अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। आहट सुनकर पत्नी कमला देवी जाग गई और वह शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर अन्य परिजन भी जाग गए और चोरी कर रहे फरहानपुर निवासी आनंद राव को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी हाथ पैर बांधकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर पकड़े गए चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कमला देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Pages