जालौन उरई------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन पंचायत चुनाव होने के बाद अब लोगों की निगाहें ब्लाक प्रमुख के पद पर आसीन होने वाले ब्यक्तियों पर टिकी हुई है।पर सासन द्वारा तारीख निर्धारित न किए जाने की बजह चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही है वहीं नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी इसका पूरी तरह फायदा होते दिखाई दे रहा है ।
वर्तमान में होने ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव की अभी तारीखें तय नहीं की गई हैं पर महेवा विकासखंड क्षेत्र में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार के रूप में दो दावेदार आमने सामने देखें जा रहे हैं जिसमें एक नाम श्रीकान्त पाल रायपुर मड़ैया है और दूसरे प्रत्याशी के रूप में विष्णु पाल नुन्नू राजा अटरा कला के पुत्र दुर्गेश प्रताप गुर्जर आमने सामने हैं वहीं तीसरे प्रत्याशी के रूप में सोवरन निषाद का नाम प्रकाश में है पर इन्हें लोग डमी प्रत्याशी के रूप में माना जा रहा है ।
आप को बताते चलें कि महेवा ब्लाक प्रमुख पद पर आसीन होने के लिए जहां विष्णु पाल सिंह अटरा कला अपनी ऐढी चोटी का जोर लगाने के बाबजूद बीडीसी सदस्यों की खरीद फरोक में मनरेगा रेसियो से भी पीछे माने जा रहे लोगों का मानना है कि पच्चीस पैंतीस का आंकड़ा माना जा रहा है । और इसी आधार पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी श्रीकान्त पाल को बना कर सहयोग करते हुए मैदान में उतारा है अब देखना यह है कि जहां तानाशाही रवैया को देखते हुए बीडीसी सदस्यों को राजा के खेमे से खिसक कर भागते दिखाई दे रहे हैं । वहीं श्रीकान्त पाल को सिधाई का फायदा मिलता दिखाई दे रहा है।बस अब देखना यह है कि आखिर चुनाव की तिथि कब तक आएगी ।
No comments:
Post a Comment