तेज रफ्तार सफारी की टक्कर से बाइक सवार नई नवेली दुल्हन की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 27 May 2021

तेज रफ्तार सफारी की टक्कर से बाइक सवार नई नवेली दुल्हन की मौत

 जालौन उरई /आटा  --------:(रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के एनएच 27 पर आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार सफारी ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी। सफारी महिला को रौंदते हुए निकल गई। जबकि बाइक चला रहा पति हेलमेट लगाए होने की वजह से मामूली रूप से चुटहिल हुआ है। आंखों के सामने पत्नी की दर्दनाक मौत देख पति भी बदहवास हो गया। उसे राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से संभाला। पुलिस का कहना है कि परिजनों को हादसे की सूचना कर दी गई है।
कालपी कोतवाली के लोहर गांव निवासी भोला पत्नी छोटी बाई (20) के साथ 24 मई को जालौन के घनोरा गांव मे रिश्तेदार में विवाह समारोह में शामिल होने गया था। गुरुवार की दोपहर भोला पत्नी को बाइक से लेकर गांव लौट रहा था। बाइक इटौरा रोड स्थित संस्कृत विद्यालय के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार सफारी ने टक्कर मार दी। पत्नी बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और देखते ही देखते सफारी उसे रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद चालक सफारी लेकर भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर शिव गोपाल का कहना है कि पति से पूछताछ कर गाड़ी के बारे में जानकारी की जाएगी।

दो माह में छूटा जीवन भर का साथ

हादसे की जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल था। बताया कि अभी दो महीने पहले ही तो भोला और छोटी ने शादी के वक्त जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई थी। क्या पता था कि यह साथ बस यही तक रह जाएगा।

पति ने किया मवई हाउस लिखी सफारी का पीछा
पति भोला ने बताया कि हादसे के बाद उसने कुछ दूर तक सफारी का पीछा भी किया। क्रीम कलर की गाड़ी के पीछे मवई हाउस भी लिखा था लेकिन वह गाड़ी को पकड़ नहीं सका। जैसे ही वह लौटा तो पत्नी को मृत देख उसके मुंह से चीख निकल पड़ी।
पत्नी को गिरता देख भोला ने बाइक से अपना संतुलन खो दिया और देखते ही देखते वह भी सड़क पर गिर पड़ा लेकिन सिर पर हेलमेट होने के कारण उसे मामूली खरोंच भी नहीं आई। भीड़ में खड़ा हर व्यक्ति यही कह रहा था कि हेलमेट न होता तो भोला भी न बच पाता


No comments:

Post a Comment

Pages