भारत News Nation 24 की खास खबर
मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी ऐसी मिसाले इस कोरोना काल में सामने आ रही हैं जिनको लिखने में भी शर्म से सिर झुक जाता है।
कि आज हम कहां आ गए
कहां रामराज बनाने चले थे पर रामराज्य का सपना तो अभी सपना ही नजर आ रहा है। कोरोना काल में महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ लोगों की जान बचाना मुश्किल पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऐसे मुनाफाखोर लोग हैं जो इस महामारी के दौर में भी अवसर तलाश कर रहे हैं।वे लोगों को बेवजह परेशान वह उनसे धन लूट रहे हैं।
किराने के सामान से लेकर श्मशान घाट तक आम जनता से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।
अंतिम संस्कार के लिए 4 से 5 हजार तक की मांग की खबर नेशनल चैनल पर भी दिखाई जा चुकी है।
आशा करते हैं प्रशासन ऐसे मुनाफाखोरो के खिलाफ कार्यवाही करेगा।
No comments:
Post a Comment