उरई------ रिपोर्ट रोहित गुप्ता (भारत News Nation 24)उत्तर बुंदेलखंड के जनपद जालौन में गुरुवार को किशोरी समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उरई कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी व ई रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि आटा थाना क्षेत्र में एक युवक ने भी बुधवार की रात फांसी लगा ली। तीनों ही मामलों में पुलिस का कहना है कि परिजन स्पष्ट वजह नहीं बता पा रहे हैं। लिहाजा जांच पड़ताल की जा रही है।
जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन में मां से फोन पर बात करने के बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटका देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। तत्काल ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि मृतक की मां व छोटी भाई रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अभी उनसे पूछताछ नहीं की गई
क्षेत्र के ग्राम परासन निवासी संदीप (25) घर में अकेला था। मां सुशीला व छोटा भाई जयदीप कानपुर स्थित एक गांव में शादी समारोह में गए थे। बुधवार की देर रात युवक ने घर में लगी बल्ली में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। गुरुवार की सुबह जब संदीप की चचेरी बहन चाय देने के लिए आई और गेट खोला तो संदीप को फंदे से लटका देख चीख पड़ी। कुछ ही देर में पास पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खबर सुनते ही शादी समारोह में मौजूद मां बेहोश हो गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात संदीप की मां से फोन पर बात भी हुई थी। संदीप शराब भी पीता था।
किशोरी ने लगाई फांसी, मौत
उरई-------: अज्ञात कारण के चलते किशोरी ने फांसी लगा ली। परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने किशोरी को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित मोहल्ला सुशील नगर निवासी शिवांगी (14) ने बुधवार की देर रात घर के कमरें में फांसी लगा ली। घर में मौजूद मां ने जब किशोरी को फांसी पर लटका देखा तो पड़ोसियों की मदद से उसे फांसी से उतारकर उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां देर रात उपचार के दौरान उसक ी मौत हो गई। शिवांगी कक्षा नौ की छात्रा थी।
ई रिक्शा चालक ने फांसी लगाई
उरई----- पारिवारिक कलह के चलते युवक ने घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक कलह का है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल के पीछे स्थित काले पहलवान की मजार के पास किराए के कमरे में रहने वाले शमसुल (36) निवासी करंचनपुर कदौरा ने गुरुवार की दोपहर कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पत्नी रिहाना बेटी शायना शहनूर व पुत्र रेहान के साथ पास में स्थित मायके में थी। दोपहर के वक्त जब घरवाले लौटे तो शव देख चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी रेहाना ने पुलिस को बताया कि शमसुल ई-रिक्सा चलाता था। बंदी के चलते काम धंधा नहीं चल रहा था। दो दिन पहले ही शमशुल की अपने ससुरालियों से मारपीट भी हुई थी। जिसकी कोतवाली में शिकायत भी हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेज दिया
No comments:
Post a Comment