जालौन--------: (रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जालौन मैं गिरवी रखे मंगलसूत्र को वापस लेने गई गर्भवती व उसके देवर को डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने पुलिस को बुलाकर महिला को ही पकड़ा दिया। पुलिस से छूटकर आई महिला ने घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल स्थित आसरा कालोनी में लोहा पीटा रेशमा देवर अजय कुमार व परिवार के साथ रहती है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर खर्च के लिए रुपये की आवश्यकता हुई तो उसने सोने का मंगलसूत्र कालोनी में ही रहने वाले गुड्डू के पास 800 रुपये में गिरवी रख दिया था। जब वह उधार रुपये चुकाकर गुड्डू के पास मंगलसूत्र लेने पहुंची तो वह सोने के मंगलसूत्र को पीतल का बताते हुए लौटाने से इंकार करने लगा। गर्भवती ने बताया कि जब इसका विरोध किया तो गुड्डू ने उसके पेट में लात मारकर उसे गिरा दिया। भाभी की चीख सुनकर उसे बचाने पहुंचे देवर अजय को भी गुड्डू व उनके परिवार के तीन लोगों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। महिला का आरोप है कि देवर-भाभी के साथ मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस को बुलाकर उसे पकड़वा दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों में एसपी और डीआईजी को शिकायती पत्र भेजा है। तमंचा कारतूस समेत चार को पकड़ा जालौन-------: किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा बुधवार की रात को पुलिस ने जाहिद खां निवासी मोहल्ला रापटगंज, हैदर कुरैशी मोहल्ला मुरली मनोहर, धीरज बाथम मोहल्ला मुरली मनोहर एवं बबलू निवासी मोहल्ला चिमन दुबे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चुर्खी रोड पर खड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले आई। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 3 तमंचे, तीन कारतूस व एक चाकू के साथ ही 49700 रुपये बरामद किए। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया। बाइक सवार टकराए, दो गंभीर माधौगढ़ -----:बिरिया मंदिर के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरौली निवासी महेश चंद्र एवं उनके रिश्तेदार कोंच कोतवाली क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी चंद्रशेखर के साथ कोंच जा रहे थे। बिरिया मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार दंपति टकरा गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार शिवराज व पत्नी रचना थे। बाइक चालक शिवराज एवं महेश चंद हेलमेट नहीं लगाए थे। जिसके चलते सिर पर गहरी चोट आई। डाक्टर ने दोनों चालकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। धोखाधड़ी का शिकार कर्मचारी ने एसपी से लग लगाई गुहार उरई सदर कोतवाली क्षेत्र केे अंतर्गत मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी सुनील कुमार ने एसपी को शिकायतीपत्र देकर लिपिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बताया कि वह पीडब्लूडी में बेलदार के पद पर कार्यरत है। विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि उसके जीपीएफ खाते से उसके बैंक खाते में दो लाख रुपये धोखे से चले गए है। वह उसकी चेक दे दे। उसने चेक दे दी और बाबू ने उसके रुपये हड़प लिए। उसने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment