प्यार किया तो डरना क्या परिवार की बंदिशों को लांग एक दूजे के हुए प्रेमी युगल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 18 May 2021

प्यार किया तो डरना क्या परिवार की बंदिशों को लांग एक दूजे के हुए प्रेमी युगल



प्रेमी युगल ने जब एक दूजे का होने की ठानी तो परिवार की बंदिशें और लॉकडाउन का असर, बेअसर हो गया
जालौन उरई ----------:(ब्यूरो रिपोर्ट- भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के(सिरसा कलार) मैं वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 के तहत लॉकडउन का असर प्रेमी युगल के आगे बेअसर पड़ गया  प्रेमी युगल ने जब एक दूजे का होने की ठानी तो परिवार की बंदिशें और लॉकडाउन का असर भी बेअसर हो गया। प्रेमिका अपने घर से पैदल निकल आई और प्रेमी रास्ते से उसे अपने साथ ले आया, लेकिन जब प्रेमी के घरवाले भी राजी नहीं हुए तो दोनों ने थाने जाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बातचीत कर जब उनके बालिग होने की बात कहीं, तो परिजनों को भी उनके प्यार के सामने घुटने टेकने पड़ गए। कस्बे के ही एक कथरी मंदिर में दोनों ने शादी की और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। हालांकि इस शादी के दौरान दोनों ने ही लॉक डाउन के नियमों का पालन भी किया। सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखते हुए व मास्क पहनकर ही शादी रचाई।

जानकारी के मुताबिक मामला जहटौली  थाना सिरसा कलार क्षेत्र का है।  जहटौली निवासी 24 वर्षीय सुमित कुमार  पड़ोस की ही 21 वर्षीय सरला से प्यार करता है। दोनों में चल रहे प्रेम प्रसंग की परिजनों को भी भनक थी लेकिन शादी के लिए वह तैयार नहीं थे। बावजूद इसके दोनों ने शादी करने की ठान ली। बताया गया है कि सोमवार की रात युवती अपने प्रेमी के पास आने के लिए घर से पैदल ही निकल आई। लेकिन यहां प्रेमी के घरवालों ने भी शादी पर एतराज जताया। गांव में पंचायत भी लगाई गई लेकिन लड़की के घर वाले तैयार नहीं हुए इस पर दोनों ने हार नहीं मानी और थाना सिरसा कलार पहुंचकर मदद की गुहार लगाई।

मामला संज्ञान में आने पर मंगलवार को सुबह  एसएचओ  ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और बातचीत की। दोनों के ही परिजन मानने को तैयार नहीं थे लेकिन प्रेमी युगल भी अपनी जिद पर अड़ा रहा। आखिर में पुलिस ने जब दोनों के बालिग होने की बात रखी तो युवती के परिजन उससे रिश्ता तोड़कर चले गए जबकि प्रेमी के परिजन दोनों के प्यार के आगे झुक गए। शाम के वक्त गाँव के ही एक कथरी मंदिर में प्रेमी युगल ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए पहले मास्क पहना और फिर एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

No comments:

Post a Comment

Pages