जालौन उरई-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)लखनऊ उत्तर विधानसभा के समाज सेवक जे पी दिवेदी ने किया वृक्षारोपण आज सीतापुर रोड मड़ियाओं थाना गायत्री नगर में किया गया वृक्षारोपण साथ में मोहम्मद इजहार जी मोहम्मद सलाम हाशमी जी ओम द्विवेदी जी का भरपूर सहयोग मिला
समाज सेवक जेपी द्विवेदी का कहना है कि जिस प्रकार कौवा प्यासा होता है अपनी प्यास को बुझाने के लिए घड़े में कंकड़ को डालता है और अपनी प्यास को बुझाता है उसी प्रकार हम सभी का भी कर्तव्य है अपने घरों में कम से कम दो गमले जरूर लगाएं शुद्ध वातावरण शुद्ध हवाएं मिले साथ में बागवानी जरूर करें भविष्य को देखते हुए यह करना जरूरी है हम सभी का कर्तव्य घर से निकले और एक पेड़ जरूर लगाएं
No comments:
Post a Comment