जालौन /कुठौंद----------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल बस की टक्कर से घायल हुए किसान की उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई। किसान का शव जब घर आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के कुठौंद थानाक्षेत्र के विजबाहा गांव निवासी श्रीकृष्ण (38) सोमवार को पत्नी शशिदेवी के साथ औरैया से बाइक से लौट रहे थे। सलेमपुर श्रमदान के पास बाइक खड़ी करके वे लोग खड़े हो गए थे। तभी पीछे से औरैया के एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। राहगीरों ने उन्हें कुठौंद पीएचसी पहुंचाया था। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें लेकर कानपुर चले गए। जहां सोमवार की देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जब यह जानकारी गांव में परिजनों को हुई तो पत्नी शशिदेवी व दो पुत्र, एक पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बस को पकड़ लिया था। जबकि चालक मौके से भाग गया था।
महिला ने पुलिस से की शिकायत
जालौन-------: कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विधवा महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दो माह पूर्व एक युवक ने उसके घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर मारपीट भी की। जब उसने इसकी शिकायत चौकी पुलिस से की तो पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता करा दिया था। इसके बाद से वह युवक अक्सर घर के दरवाजे पर आकर गालीगलौज कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
फायरिंग करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
जालौन--------:खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा में विवाद के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा में जमीन जोतने को लेकर रविवार की शाम जगजीत सिंह उर्फ बालजीत व ध्यानेंद्र का विवाद महावीर शरण के साथ हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बालजीत पक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन गोलियां चलाकर महावीर शरण पर जानलेवा हमला कर दिया था। महावीर शरण की तहरीर पर पुलिस ने बालजीत व पुत्र लव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर के खोखे भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment