उरई--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन गेस्ट हाउस में कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना पाकर पुलिस व परिजन भी पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा। फिलहाल परिजन कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा रहे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कालेज स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करने वाला बोहदपुरा निवासी रामस्वरुप का पुत्र विनोद (38) का शव सोमवार की सुबह गेस्ट हाउस में ही लटका मिला। मौत की सूचना पाकर घर में चीख पुकार मच गई। विनोद के परिजनों ने बताया कि वह तीन भाईयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से मां गंगाश्री, पत्नी उर्मिला, पुत्रियां आराध्या, मोहिनी, गुंजन का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक गेस्ट हाउस में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं परिजन हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जता रहे है। कोतवाल नागेंद्र पाठक का कहना है कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। अगर परिजन तहरीर देते है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी।
No comments:
Post a Comment