नगरीय निकाय चुनाव के लिए 31 अक्टूबर को अनंतिम सूची जारी की गई थी।
इसके बाद प्रशासन ने मतदाताओं से दावे और आपत्तियां मांगी थीं। इस दौरान 19 हजार 655 लोगों ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए दावा किया।
1054 लोगों ने नाम व पते में संशोधन के लिए आवेदन किया।
इस दौरान 2597 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भी आवेदन आए। इन दावे और आपत्तियों के बाद 18 नवंबर को अंतिम सूची जारी की गई है।
संशोधन के बाद 17 हजार 58 मतदाता नए जुड़े हैं। अभी तक जिले में चार नगर पालिका, छह नगर पंचायतें थीं, लेकिन इस बार एट को भी नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। इससे अब जिले में सात नगर पंचायतें हो गईं हैं।
मतदाताओं की स्थिति
उरई- 171598
कोंच-51624
कालपी-46467
जालौन-49079
कोटरा-7598
एट-14818
नदीगांव-7052
कदौरा-12585
रामपुरा-11906
माधौगढ़-11537
ऊमरी-7924
No comments:
Post a Comment