बार संघ उपाध्यक्ष पर हुआ हमला वकील हुए आक्रोशित - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 19 November 2022

बार संघ उपाध्यक्ष पर हुआ हमला वकील हुए आक्रोशित

जालौन/कोंच --------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बार संघ कोंच के कनिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा के ऊपर हुए हमले की घटना से वकीलों में आक्रोश है।घटना में घायल हुए जितेंद्र ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है। इधर, बार संघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन ने समाधान दिवस में आए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को ज्ञापन दिया।
एएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
रक्तदान जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलने की जनपद जालौन के कस्बा कोच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी बार संघ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि शनिवार की सुबह करीब पौने 10 बजे वे फाइलें लेकर घर से पैदल ही तहसील न्यायालय जा रहे थे।रास्ते में मोहल्ले के ही नीलू और राहुल ने गालीगलौज कर लाठी-डंडों से पीटा। जितेंद्र ने बताया कि एक प्लॉट की खरीद को लेकर उसने 60 हजार रुपये बतौर पेशगी दोनों भाइयों को दिए थे, लेकिन जब प्लॉट की लिखापढ़ी नहीं हुई तो उसने पैसे वापस मांगे।
रुपये वापस न करने पर उसने दो महीने पहले 17 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी खुन्नस में दोनों भाइयों ने मिलकर उसे पीटा है।

No comments:

Post a Comment

Pages