कोंच/जालौन----------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहरपुरा निवासी 59 वर्षीय किसान लक्ष्मी नारायण ने शुक्रवार की देर रात फांसी पर झूल कर अपनी जान दे दी।परिजनों के अनुसार बेटी की शादी के खर्च को लेकर किसान परेशान था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपक घटना से अवगत कराते चलें कि प कोच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहरपुरा निवासी किसान लक्ष्मीनारायण ने शुक्रवार की देर रात बेटी के शादी के खर्च को लेकर परेशान होकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किसान का एक बेटा और बेटी है।
किसान के नाम करीब 5 एकड़ जमीन है।
बताया जा रहा है कि तीन दिसंबर को बेटी की शादी होने वाली है।
शादी में होने वाले खर्च को लेकर वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया है।
मृतक की मां ने भी कुछ समय पूर्व खेत पर फंदा लगाकर जान दे दी थी।
No comments:
Post a Comment