­
नवजात की मौत को लेकर आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा लगाया जाम - Bharat News Nation 24

IMG_20200804_102912

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 20 November 2022

demo-image

नवजात की मौत को लेकर आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा लगाया जाम

उरई/जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन की मुख्यालय उरई का है जहां पर कालपी रोड स्थित नर्सिंगहोम में नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और अभद्रता का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के सामने जाम लगाकर नारेबाजी की। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।।                                                                    प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चला कि जनपद जालौन के ग्राम मजीठ निवासी अंकित त्रिपाठी की पत्नी नेहा (23) का नर्सिंगहोम में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे नेहा ने बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि शनिवार की रात बच्चा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने स्टाफ को जानकारी दी लेकिन, स्टाफ ने यह कहकर मदद नहीं की कि मां का इलाज करेंगे, बच्चे का नहीं।सुबह डॉक्टर से शिकायत की तो उन्होंने नर्सिंगहोम के बाहर किसी चाइल्ड विशेषज्ञ के पास इलाज कराने की सलाह दी। विशेषज्ञ डॉक्टर ने देखते ही नवजात को मृत घोषित कर दिया। नेहा की एक पहली संतान थी। जैसे ही परिजनों को नवजात की मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों का कहना है कि मनमाने पैसे लेने के बावजूद सुविधाएं नहीं दी जा रही है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages