­
एसडीएम व चौकी प्रभारी पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

IMG_20200804_102912

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 19 November 2022

demo-image

एसडीएम व चौकी प्रभारी पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार

माधौगढ़ (उरई)--------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन दबंगों ने चेकिंग के दौरान एसडीएम माधौगढ़ और बंगरा चौकी प्रभारी पर 22 अक्तूबर को हुए जानलेवा हमला किया था  आरोपी दीपक यादव और उसके तीन संरक्षणदाताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान एसडीएम अंगद यादव और चौकी प्रभारी बंगरा उपनिरीक्षक शशांक वाजपेयी के ऊपर जानबूझकर ट्रक चढ़ाकर कुचलने का प्रयास करने वाले मामले में 23 अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया था।इसमें ट्रक चालक दिलशाद, ट्रक क्लीनर रामवीर और वाहन स्वामी सचिन यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इटावा के बसरेहर निवासी स्कार्पियो चालक दीपक यादव काफी दिनों से पुलिस को चकमा देता घूम रहा था।
शनिवार को एसओजी व सर्विलांस की सहायता से माधौगढ़ पुलिस ने उसके सहयोगी मप्र के भिंड निवासी मोहन सिंह कुशवाहा, सीटू उर्फ जगजोत गुर्जर और इटावा निवासी शेरू उर्फ संतोष यादव को भिंड से गिरफ्तार कर लिया।घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कार्पियो कार भी बरामद कर ली। चारों को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages