प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान एसडीएम अंगद यादव और चौकी प्रभारी बंगरा उपनिरीक्षक शशांक वाजपेयी के ऊपर जानबूझकर ट्रक चढ़ाकर कुचलने का प्रयास करने वाले मामले में 23 अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया था।इसमें ट्रक चालक दिलशाद, ट्रक क्लीनर रामवीर और वाहन स्वामी सचिन यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इटावा के बसरेहर निवासी स्कार्पियो चालक दीपक यादव काफी दिनों से पुलिस को चकमा देता घूम रहा था।
शनिवार को एसओजी व सर्विलांस की सहायता से माधौगढ़ पुलिस ने उसके सहयोगी मप्र के भिंड निवासी मोहन सिंह कुशवाहा, सीटू उर्फ जगजोत गुर्जर और इटावा निवासी शेरू उर्फ संतोष यादव को भिंड से गिरफ्तार कर लिया।घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कार्पियो कार भी बरामद कर ली। चारों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment