नदी में नाव पलटने से ससुर की मौत बहू की हालत गंभीर - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 20 November 2022

नदी में नाव पलटने से ससुर की मौत बहू की हालत गंभीर

 

उरई/ जालौन------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जालौन विकासखंड कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा नदी पार करते समय नाव बेकाबू होकर पलट गई। नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में परिवार के साथ खेत पर जा रहे किसान की नाव बेतवा नदी में बीच धारा में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहू की हालत गंभीर है।चार बच्चे सकुशल बच गए। नाव पर परिवार के छह लोग सवार थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव निवासी कंधी (60) रविवार सुबह करीब आठ बजे आटा थाना क्षेत्र के परासन से अपनी नाव से बहू मधु (30) और चार नाती-नातियों के साथ देवराई डेरा अपने खेतों पर जा रहे थे।बेतवा नदी पार करते समय नाव बेकाबू होकर पलट गई। नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने कंधी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहू मधू की हालत गंभीर बनी हुई है।


मृतक के पुत्र राजू ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर नाव पलटी है, वहां मौरंग का मशीनों से खनन हो रहा है। जिसके चलते नाव गहराई में चली गई। कंधी सात भाइयों में सबसे बड़ा था। खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। दो पुत्र व एक पुत्री है। मौत से पत्नी राजाबाई सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Pages