ग्राहकों की संतुष्टि एवं सेवा ही हमारा लक्ष्य - शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, लोहागढ़ - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 5 December 2022

ग्राहकों की संतुष्टि एवं सेवा ही हमारा लक्ष्य - शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, लोहागढ़



झांसी-----( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद झांसी थाना समथर -----:पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने आज ग्राहकों की संगोष्ठी के अवसर पर बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ, समाज के सभी वर्गों को निरंतर देना ही हमारा लक्ष्य है ताकि व्यक्ति की हर तरह की जरूरत को हम पूरा कर सकें ।

पंजाब नेशनल बैंक का लक्ष्य लोगों की सेवा और उनके सामाजिक जीवन को बढ़ाना है । इस विषय में हमारे द्वारा कई लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि खाता धारक पंजाब नेशनल बैंक लोहागढ़ से पूर्णता संतुष्ट हैं और उनको किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है । समय पर जमा निकासी, बैलेंस इंक्वायरी,दावों का निपटान इत्यादि सभी को समय सीमा के भीतर ही किया जा रहा है । ऋण की वसूली भी बैंक के नियम के अनुसार  की जा रही है। 

कुछ तत्वों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, लोहागढ़ के बारे मे भ्रामक खबरें फैलायी जा रहीं हैं । जिस पर किसी को ध्यान देने की आवश्कयता नहीं है ।

No comments:

Post a Comment

Pages