अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 27 May 2023

अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता बल्कि हौसले बुलंद होना चाहिए----- भानु प्रताप वर्मा                       उरई/ जालौन ------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई जालौन रोड अकोढ़ी दुबे में निशुल्क टेबलेट वितरण की गई इस कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि केंद्रीय  राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मध्यम भानु प्रताप वर्मा विशिष्ट अतिथि एमएलसी रमा निरंजन व जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी रहे जहां पर आईटीआई कर रहे द्वितीय वर्ष के 146 छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि भानु प्रताप वर्मा ने सबसे पहले माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इसके बाद भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अयोध्या प्रसाद आईटीआई कॉलेज के उप प्रबंधक डॉक्टर प्रियंक शर्मा ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा से बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने हेतु मंच पर आमंत्रित किया जिसमें मंत्री जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता बस अपने हौसले बुलंद होने चाहिए और अगर अपने निर्णय  के साथ  कोई मन की ठानी है तो उसका फल आपको मिलना निश्चित है यदि आप अपने कार्य में योग्य  होकर अपने पद पर अग्रसर होंगे तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी लेकिन इसके लिए मेहनत आपको ही करनी है तो आप सफल हो पाएंगे अगर आप लोग इस कोर्स को करने के बाद किसी भी क्षेत्र में कार्य करने हेतु जाएं तो निर्भीक निडरता के साथ अपना कार्य करें जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि रामेंद्र  त्रिपाठी ने कहा की आईटीआई से निकला विद्यार्थी कभी भी जीवन में बेरोजगार नहीं रहता अगर कहीं रोजगार भी नहीं मिला तो अपनी दुकान खोल कर अपनी जीविका चला सकता है कभी भूखा नहीं मर सकता बशर्ते उसने मन लगाकर पढ़ाई की हो आईटीआई के छात्र लगभग सभी टेक्निकल क्षेत्रों में मौजूद हैं संबोधन के उपरांत आईटीआई कॉलेज के 146 छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए टेबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी को सम्मानित किया दोनों लोगों को सर पर पगड़ी व साल उड़ाया गया भेंट  स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया इसके उपरांत जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र सिंह त्रिपाठी को फल व मिठाइयों से तुला दान किया गया वहीं मिष्ठान कॉलेज के छात्र छात्राओं में वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अभिमन्यु सिंह उर्फ डिंपल गुर्जर नन्हे गुर्जर अवध शर्मा उर्फ बब्बा लल्लू राम विश्वकर्मा गोपाल द्विवेदी नीरज सर प्रेम नारायण शर्मा सोनू अवस्थी शिवम  दूर बार अजय शर्मा विक्रांत वर्मा राजू कुशवाहा मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Pages