पहले हम सुधरेंगे बाद में आप को सुधारेंगे --पुलिस अधीक्षक - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 31 May 2023

पहले हम सुधरेंगे बाद में आप को सुधारेंगे --पुलिस अधीक्षक

उरई/ जालौन --------:रिपोर्ट-प्रशांत -चौहान भारत News Nation 24 बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश जनपद जालौन जनपद जालौन के उरई मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के सभागार में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत अभ्युदय योजना सड़क सुरक्षा व दुर्घटना में मानवीय आर्थिक एवं सामाजिक क्षति रोकथाम हेतु आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी  कमिश्नर जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक आरटीओ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन अन्य अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम में बताया गया सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना अति आवश्यक है जैसे कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें और दो सवारी ही बैठाकर वाहन चलाये नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और वाहन चलाते समय ट्राफिक नियमों का पालन करना अति आवश्यक है मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल ना करें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यापार संघ से एक बैठक हुई जिसमें कहा गया था कि 2 किलोमीटर जाते हैं तो बिना हेलमेट चालान कर दिया जाता है तो पुलिस अधीक्षक का कहना है हम अपने विभाग से बातचीत करके इस पर कोई फैसला लेंगे और हम यह भी पहले देखेंगे कि मेरी विभाग के सभी पुलिसकर्मी नियम का पालन करते हैं तभी हम आप लोगों से अपील करेंगे पहले हम सुधरेंगे दूसरों की सुधारें

No comments:

Post a Comment

Pages