उरई जालौन------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं वही आज फिर उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के ततारपुर गांव 223.4 पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे चालक और खलासी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको घटना से अवगत करा दे चला कि थाना तिहानी क्षेत्र के गांव जातपारा निवासी चालक व खलासी चित्रकूट से डस्ट लादकर जा रहे थे। इस दौरान जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गए, जिससे चालक शेख हुसैन (28) खलासी मानसिंह (25) ट्रक के केबिन में फंस गए।जानकारी के मुताबिक आगे वाला ट्रक बालू से लोड खड़ा था। टक्कर लगते ही ट्रक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना कुठौंद प्रभारीनिरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने दोनों युवकों के शव को केबिन को कटवाकर बाहर निकाला।
No comments:
Post a Comment