प्रदेश में 56 जिलों में स्थित 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 22 June 2023

प्रदेश में 56 जिलों में स्थित 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज

जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन भाजपा ने सभी बैंकों में कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की ओर से अधिकांश जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।प्रदेश में 56 जिलों में स्थित 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज शुक्रवार को होंगे। भाजपा ने सभी बैंकों में कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की ओर से अधिकांश जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।प्रदेश में वर्ष 1980 में जिलों की संख्या 50 थी। उसी समय के जिलों की गणना के हिसाब से प्रदेश में 50 जिला सहकारी बैंक हैं। जैसे जैसे जिलों की संख्या बढ़ती गई, तो डीसीबी बढ़ाने की जगह नए जिलों को उनके निकटवर्ती जिले की डीसीबी से ही जोड़ दिया गया। प्रदेश में 50 में से 39 जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज शुक्रवार को चुनाव होना है। इनमें एक बैंक में दो से तीन जिले तक शामिल हैं। बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव निदेशक मंडल के सदस्य करेंगे। निदेशक मंडल में अधिकांश जगह भाजपा के प्रत्याशी पहले ही जीत चुके हैं। पार्टी ने सभी 39 डीसीबी में अपना कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत लगाई है। बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सहकारिता चुनाव प्रभारी ब्रज बहादुर उपाध्याय ने सभी जिलों में प्रत्याशी घोषणा से लेकर चुनावी तैयारी की समीक्षा कर ली थी/


आज शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र में मुजफ्फर नगर-शामली, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मेरठ-बागपत, गाजियाबाद-हापुड़-गौतमबुद्ध नगर जिला सहकारी बैंक में चुनाव होना है। ब्रज क्षेत्र में अलीगढ़-हाथरस, एटा-कासगंज, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद के डीसीबी में चुनाव है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा- चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन, झांसी, फतेहपुर, ललितपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात के डीसीबी में भी चुनाव होना है। काशी क्षेत्र में इलाहाबाद-कौशांबी, सुलतानपुर-अमेठी, मिर्जापुर-सोनभद्र और गाजीपुर में डीसीबी का चुनाव होगा। गोरखपुर क्षेत्र में आजमगढ़-मऊ, देवरिया-कुशीनगर, गोरखपुर-महराजगंज और सिद्धार्थनगर में जिला सहकारी बैंक में चुनाव होना है

No comments:

Post a Comment

Pages