आटा (जालौन)-------: ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस ने अंतरजनपीय लूट व टप्पेबाजी गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य को भी पुलिस ने पकड़ा है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके पास से बाइकें, नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।मुखबिर की सूचना पर आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास बुधवार की देर शाम पुलिस की दो टीमों ने घेराबंदी की। दो बाइकों से जा रहे बदमाशों को जब पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर निवासी विपिन कंजड़, कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला तुलसीनगर निवासी किशन गिहार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। विपिन 25 हजार का इनामी है।वहीं, कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर कुतलूपुर निवासी विक्रम गिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से तीन तमंचा, कारतूस, दो बाइकें, आठ हजार रुपये बरामद हुए। सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी का कहना है कि पकड़े गए बदमाश विपिन व किशन पर मेरठ जिले के कई थानों में हुई लूट डकैती की घटनाओं में वांछित हैं। विपिन कंजड़ पर मेरठ, उरई व कालपी कोतवाली व कानपुर देहात में आठ मामले दर्ज हैं। जबकि विक्रम पर कन्नौज व फर्रुखाबाद में सात मामले दर्ज हैं। वहीं किशन पर लखनऊ, कानपुर देहात व मेरठ में नौ मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। उक्त लोग कालपी व उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल थे
No comments:
Post a Comment