कालपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता महिला सहित चोर गिरोह के 6 सदस्यों की टीम गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 16 June 2023

कालपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता महिला सहित चोर गिरोह के 6 सदस्यों की टीम गिरफ्तार

कालपी /जालौन -----:ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्य द्वार कालपी में वनखंडी देवी मंदिर परिसर से महिलाओं के मंगलसूत्र गायब करने वाली मास्टर माइंड महिला ही निकलीं। गुरूवार को पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूटे के आभूषण के साथ नगदी व गाड़ी भी बरामद हुई।
जालौन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि सोमवार को वनखंडी देवी मंदिर परिसर में पूजा करने आईं दो महिलाओं के मंगलसूत्र गायब हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोर गिरोह के करीब पहुंची मुखबिर के सूचना पर कोतवाली पुलिस ने हाईवे स्थित निकासा गेट के पास खड़ी बोलेरो सवार महिला चोर कानपुर के थाना घाटमपुर के सिहोपुर गांव निवासी रामदेवी,सुरेंद्र कुमार,रामचंद्र निवासीगण सिहोपुर, घाटमपुर थाना क्षेत्र के नोरंगा निवासी आलोक सोनी, मिलखनपुर निवासी धर्मवीर यादव उर्फ पप्पू को पकड़ लिया। पुलिस को उनके पास चोरी किए हुए दो मंगलसूत्र, 60 हजार रुपये व चोरी का अन्य माल बरामद हुआ। पकड़ी गई बोलेरो को पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई महिला काफी समय से गिरोह का संचालन कर रही

No comments:

Post a Comment

Pages