65 वर्षीय महिला की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 16 June 2023

65 वर्षीय महिला की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उरई/ जालौन-------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हनमंतपुरा निवासी निरपत फौजी की 65 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवीकी बृहस्पतिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। वृद्ध महिला की मायके पक्ष ने  हत्या का आरोप लगाया है।वृद्ध महिला के दाह संस्कार की तैयार की जा रही थी, तभी उसके भाई बबलू निवासी महलुआ थाना नदीगांव ने थाना रामपुरा पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते तहरीर दी और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। परिजनों का कहना है कि महिला के बच्चों की शादी हो चुकी हैं। जिनके भी छोटे छोटे बच्चे हैं। मायके पक्ष के लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण ने ग्राम हनमंतपुरा पहुंचकर दाह संस्कार के लिए जा रही शव यात्रा को रोककर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भाई बबलू की ओर से हत्या की बात कही जा रही थी। शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की जा रही थी। रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages