रिपोर्ट-वीरेंद्र सिंह चौहान भारत News Nation 24
उरई-----:थाना चुर्खी क्षेत्र के उरई चुर्खी मार्ग पर ककहरा सहोकर खेड़ा के बीच टेडी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर आपे पलट कर खाई में जा गिरा जिससे उसमें बैठी चार महिलाएं और दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उरई चुर्खी मार्ग पर दर्जनों आपे बिना परमिशन के फर्राटे भरते हुए अवैध रूप चल रहे हैं और उसी वजह। से उरई चुर्खी मार्ग और जोल्हूपुर मदारीपुर रोड पर चल रहे हैं और जल्वाजी के चक्कर में आपे के पलटने की घटनाएं आए दिन घट रही है।
और वही इन आठों चालकों का पुलिस से महीना बंधा होने की बजह से यह आपे बिना रोकटोक घडल्ले से चल रहे हैं ।
उसी का सिकार आज फिर तीन महिलाएं मीरा 55वर्ष गिरजा देवी 48रामप्यारी 55 आपे की तेज रफ्तार की सिकर हो गई। और उन्हें चुर्खी थाने की पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से उरई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया और कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई उन्हें चुर्खी में ही इलाज के लिए भेजा गया।
महिलाओं से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आपे में बैठे सभी लोग कांशीराम कालोनी उरई निवासी बताए गए हैं जो चुर्खी थाने के ग्राम टंडवा में एक त्रियोदशी में खाना बनाने के लिए जा रहे थे।और आटो की तेज रफ्तार और सड़क पर मोड़ होने की वजह से आटो चालक का संतुलन बिगड गया और यह हादसा हो गया ।
फोटो परिचय।
एम्बुलेंस में घायलों को बिठाते चुर्खी थाने की पुलिस व राहगीर।
No comments:
Post a Comment