आयशर मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 19 June 2023

आयशर मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

उरई /जालौन -----:ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आयशर मिनी ट्रक ने सब्जी लेकर जा रहे बाइक सवार किसान को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद मिनी ट्रक चालक भाग गया। जिससे बाद में ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़ा गया ट्रक गांव का ही निकला। परिजनों ने ट्रक चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कंजौसा (पंचनद) निवासी अरविंद (45) पुत्र रमेशचंद्र निषाद अपने खेत में सब्जी की फसल उगाकर ग्रामीण बाजारों में बेचने जाता था।  सुबह करीब सवा सात बजे अरविंद अपनी बाइक से सब्जी लादकर जगम्मनपुर बाजार ले जा रहा था।तभी कंजौसा जगम्मनपुर मार्ग पर गुफा मोड़ के समीप पीछे से आयशर मिनी ट्रक ने तेज गति से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अरिवंद  उछलकर गिरा। ट्रक चालक बाइक और अरविंद को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर जगम्मनपुर पुलिस चौकी के सिपाहियों व कुछ युवकों ने ट्रक का पीछा कर थाना अयाना (औरेया) के पास पकड़ लिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घटनास्थल पर रामपुरा थाना एसएचओ शशिभूषण सिंह , जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार निगम ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर, मृतक के पिता रमेश चंद्र ने आरोप लगाया कि सब्जी विक्रेता अरविंद की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि दुर्घटना का रूप देते हुए हत्या की गई है। उनका का कहना है कि ट्रक मृतक का चचेरा भाई लालजी चला रहा था। जिसने साजिश के तहत़
दुर्घटना स्वरूप अरविंद की हत्या कर दी। लालजी से उसकी जमीनी रंजिश चल रही है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रक में युवक का मोबाइल भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में मामला दर्ज कर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages