उरई जालौन--------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने रेंढ़र गांव पहुंची टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। महिलाओं ने अभद्रता का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन में रेंढ़र थाना क्षेत्र के खकसीस गांव में बिजली विभाग की टीम बुधवार की सुबह लगभग चार बजे चेकिंग करने पहुंची टीम ने गांव के मुन्नीलाल सोनी के घर में बिजली चेकिंग शुरू की। टीम को देख घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग आ गए और टीम को घेर लिया। अपने को घिरता देख टीम के कर्मचारी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। जानकारी पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है। मुन्नीलाल सोनी की पत्नी कृष्णा देवी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सुबह अचानक जैसे ही कर्मचारी उनके यहां घुसे तो उन्होंने उनसे परिचय पूछा तो वह अभद्रता करने लगे और हाथापाई पर उतारू हो गए। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं थानाध्यक्ष वरुण प्रताप का कहना है कि टीम चेकिंग करने आई थी। बिजली चोरी पकड़े जाने पर विवाद हुआ है। जांच की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment