उरई /कोच-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन किशोरी ने साड़ी का फंदा लगाकर जान दी 12 घंटे पहले गांव के ही किशोर का मिला था शव मामला जनपद जालौन के कोंच कोतवाली के ग्राम पचीपुरा कलां का है जहां पर 12 घंटे के भीतर खुदकुशी की सनसनीखेज दो घटनाएं हुईं। रात में किशोर का शव मिलने के बाद सुबह किशोरी ने कमरे में हुक से साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह परिजन उसके कमरे में गए तो शव लटका देखकर कोहराम मच गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र के पचीपुरा कलां गांव में रविवार सुबह हर्षवर्धन अहिरवार की बेटी दीक्षा (17) ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पिता ने बताया कि वह पेट दर्द से पीड़ित थी। काफी समय से उसका इलाज चल रहा था लेकिन, आराम न मिलने से वह परेशान रहती थी।वहीं दीक्षा और अंशु की मौतों को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोतवाल नागेंद्र पाठक का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
Tuesday, 20 June 2023

किशोर का शव मिलने के 12 घंटे बाद किशोरी फांसी पर झूली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment