कालपी---------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कालपी में जलकर और पेयजल शुल्क जमा नहीं करने वाले साढ़े तीन सौ बकायेदारों की आरसी काटी जाएगी। जल संस्थान ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर बकायेदारों के पास 25 हजार रुपये से भी ज्यादा का बकाया है। इस कार्रवाई से बकायेदारों में खलबली मच गई है।
आपको अवगत कराते चला कि जनपद जालौन के कालपी नगर में जल संस्थान के करीब 58 सौ उपभोक्ता हैं। इनमें अधिकांश ने जलकर और पेयजल मूल्य जमा नहीं किया है। जल संस्थान के जेई सभापति यादव ने बताया की बकायेदारों ने सालों से कोई कर व शुल्क जमा नहीं किया है। इसका प्रभाव संस्थान पर पड़ रहा है। पूर्व में भी बकायेदारों से कहा जा चुका है।जेई ने बताया कि शहर में 10 हजार से ज्यादा घर हैं, जबकि जल संयोजन इसके सापेक्ष बेहद कम हैं। नई बस्तियों में कोई कनेक्शन नहीं हुआ है। इनमें 350 बकायेदार ऐसे हैं, जिनके पास 25 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया है। सबसे ज्यादा बकाया नगर के मोहल्ला कागजीपुरा और उदनपुरा में हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर मोहल्ला दमदमा और मिर्जा मंडी है। इनको नोटिस जारी की जा रही है। जल्द बकाया जमा नहीं करते हैं तो पेजयल आपूर्ति प्रभावित की जा सकती है। शहर में भवनों की उपेक्षा जल संयोजन कम हैं।
No comments:
Post a Comment