जागरूकता और सतर्कता से हम प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते है - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 8 July 2023

जागरूकता और सतर्कता से हम प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते है

 दामिनी ऐप हमें अकाशी बिजली के संकट से बचा सकता है 
उरई-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है। खेतों में काम करने के साथ ही राह चलते लोगों पर अक्सर बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ जाते है। हालांकि थोड़ी सी जागरूकता और सतर्कता से हम प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते है या उनके खतरों को कम कर सकते है।
वैसे हमारे मोबाइल भी बिजली गिरने से पहले हमारा सुरक्षा कवच बन सकता है। इसके लिए हमे दामिनी और सचेत जैसे एप को डाउनलोड करना होगा। जिससे हमे बिजली गिरने की पूर्व सूचना मिल जाएगी। बीते साल बिजली गिरने से महिला सहित दर्जनों मवेशियों की मौत हुई थी। भारत सरकार की ओर से प्रमाणित इस एप से मौसम आंधी तूफान और बिजली गिरने की सटीक जानकारी मिलती है।खास बात यह है कि दामिनी एप से तकरीबन 20 से 40 किलोमीटर दायरे में मौसम का पूर्व संकेत मिल जाते हैं। मानसून सीजन में आकाशी बिजली की घटनाएं बढ़ती हैं। ऐसे में दामिनी अब हमारी मुख्य सुरक्षा का काम कर सकता है। एसडीओ राजेश पटेल ने बताया कि बारिश के मौसम में बिजली पोल, बिजली लाइन आदि के समीप ना खड़े हो और ना ही इनको छुएं।

No comments:

Post a Comment

Pages