उरई/कदौरा-------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मैं लंबे समय से गोकशी में वांछित 25 हजार का ईनामी police मुठभेड़ में गिरफ्तार
बदमाश पर दर्ज हैं, एक दर्जन से अधिक मामले
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन में कदौरा थाना क्षेत्र के बेरी मार्ग पुलिया के पास हुई मुठभेड़ मैं सर्विलांस व कदौरा थाना पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के ईनामी अंतरजनपदीय अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से तमंचा, कारतूस व स्कूटी भी बरामद की है। कदौरा थाना क्षेत्र के बेरी रोड स्थित पुलिया के पास शनिवार को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे हमीरपुर जिले के खालेपुरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद कुरैशी की घेराबंदी कर दी। अपने को पुलिस से घिरता देख आरोपी स्कूटी से भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व स्कूटी बरामद बरामद की है। एएसपी असीम चौधरी ने बताया की शहिद गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उस पर जिले में गोवध अधिनियम, गुंडा अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह हमीरपुर कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर है।
No comments:
Post a Comment