जालौन/कुठौंद--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन हमारे कुठौंद संवाददाता के अनुसार जिले में प्रजनन के समय भी प्रतिदिन क्विटंलों में मछलियां पकड़ी जा रही हैं। इससे लोग खूब मुनाफा कमा रहे हैं। शनिवार को थाना पुलिस ने मछलियों से भरी पिकअप को पकड़ लिया। जानकारी पर मत्स्य अधिकारी मौके पर पहुंची और 25 हजार की नीलामी कर उन्हें ठेकेदार को दे दिया गया। वहीं, एक ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों पर रुपये लेकर प्रजनन के समय मछलियों को पकड़वाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि थाना पुलिस ने माधौगढ़ तिराहे से चेकिंग के दौरान शनिवार की सुबह प्रतिबंधित मछली से भरी पिकअप को पकड़ लिया। पुलिस ने उसमें सवार बिजुआपुर निवासी आनंद निषाद, चालक कुटरा मुस्तिकल निवासी कन्हैलालाल को हिरासत में ले लिया है। उनके पास से 12 गत्तों में बर्फ में लगी मछली पकड़ी गई। सूचना पर मत्स्य अधिकारी दीपमाला सिंह मौके पर पहुंचीं और डॉ. मुनीष, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी की देखरेख में मछली की नीलामी 25 हजार रुपये में की गई। नीलामी के दौरान भानू निषाद की बोली सबसे अधिक रही। जिससे मछली भानू निषाद को दे दी गईं।
ठेकेदार गंभीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि प्रजनन के समय भी विभाग की मिलीभगत से मछली पकड़ी जा रही हैं। मनाही के बाद भी प्रतिदिन क्विटंलों की संख्या में मछलियां पकड़ी जा रही है। जो रुपये देते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। कहा कि इसकी शिकायत वह डीएम से करेंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment