रामपुरा/ जालौन-----------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन हमारे रामपुरा संवाददाता के अनुसार बिजली गिरने से रामपुरा क्षेत्र में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घटना खेतों पर व एक घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम है तो वहीं बारिश के दौरान बिजली कड़कने की आवाज से लोगों में दहशत है।
थाना क्षेत्र के गांव कूसेपुरा निवासी बलिराज दोहरे का बेटा चंद्रशेखर शनिवार को सुबह अपने घर से भैसों को लेकर पहूज नदी के किनारे गया था। दोपहर करीब दो बजे बिजली कड़की। इससे पहले कि चंद्र शेखर सुरक्षित स्थान पर पहुंचता, उस पर बिजली गिर गई, जिससे वह झुलसकर वहीं गिर गया। घटना देख मौके पर ग्रामीण पहुंचे, अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना गांव मल्हानपुरा में हुई। यहां के निवासी विश्राम सिंह निषाद की सबसे बड़ी बेटी प्रभादेवी (25) बारिश के दौरान घर की छत पर बनी झोपड़ी में लेटी थी। अचानक आकाशीय बिजली मकान की छत पर बनी झोपड़ी पर गिर गई। प्रभादेवी की मौके पर ही मौत हो गई। इन घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी शशिभूषण ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा
No comments:
Post a Comment