बड़े भाई ने 26 वर्षीय छोटे भाई को गोली से उड़ाया -मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 July 2023

बड़े भाई ने 26 वर्षीय छोटे भाई को गोली से उड़ाया -मौत

सिरसा/(जालौन)-------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत(News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड  कुठौंद में बंटवारे के लिए पिता से झगड़ा करने का विरोध करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार घंटे बाद आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोली आरोपी के पैर में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चला कि सिरसाकलार थाना क्षेत्र के रिनियां वैदेपुर गांव निवासी सत्यनारायण पाठक के दो बेटे श्यामजी (31) और गौरव पाठक (26) थे। बड़े बेटे श्यामजी की शादी हो गई है। वह पिता से अलग रहता है। इन दिनों उरई में अपना मकान बनवा रहा है। सत्यनारायण के नाम 12 बीघा जमीन है। छोटा बेटा गौरव पिता के साथ रहकर खेती-किसानी में उनका हाथ बंटाता था। श्यामजी जमीन के बंटवारे के लिए पिता से आए दिन झगड़ा करता रहता है।गुरुवार को उसे पता चला कि पिता सत्यनारायण ट्रैक्टर बेच रहे हैं। इस पर वह दोपहर करीब 12 बजे गांव पहुचा और बंटवारे के लिए विवाद करने लगा। वह ट्रैक्टर में हिस्सा मांग रहा था। छोटे भाई गौरव ने पिता से झगड़े का विरोध किया तो श्यामजी ने कमर में खोंसा तमंचा निकालकर पिता के सामने ही गौरव को गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई।
इस पर श्यामजी मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल गौरव को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पिता की तहरीर पर श्यामजी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घटना के चार घंटे बाद बाइक से भाग रहे आरोपी श्यामजी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी श्यामजी के पैर में गोली लगी है

No comments:

Post a Comment

Pages