₹700 के विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी ने 32 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 1 July 2023

₹700 के विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी ने 32 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारा

कदौरा /(जालौन)--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन विकासखंड कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत  एक मंदिर के पुजारी ने महज 700 रुपये विवाद में युवक की हत्या कर दी शव को घसीटते हुए खेत में ले जाकर फेंक दिया। सुबह शव खेत में पड़ा देख पुलिस ने छानबीन की देर शाम पुजारी को गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान सच सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना से आपको अवगत कराते चले कि कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना व मरगांया के बीच बखत बाबा का मंदिर है। यहां क्षेत्र की महिलाएं डला चढ़ाने जाती हैं। मंदिर में पुजारी भी रहता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से बबीना गांव निवासी बिल्ली यादव का पुत्र राजकुमार यादव (32) भी कुछ समय से मंदिर में रह रहा था। शनिवार को उसका शव लहूलुहान हालत में मंंदिर के समीप पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एएसपी असीम चौधरी, सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी, फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को बखत बाबा मंदिर से घसीटकर खेत तक ले जाने निशान मिले हैं।परिजनों ने बताया कि युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। नशे की लत लगने की वजह से कुछ समय से मंदिर में ही रहने लगा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। देर शाम तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि देर शाम पुजारी आनंद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने सात सौ रुपये के विवाद में हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है।चढ़ावे के बंटवारे को लेकर वारदात का शक
ग्रामीणों का कहना है कि युवक व पुजारी दोनों गांजे का नशा करते थे। शुक्रवार को इनका चढ़ावे के पैसों को लिए विवाद हुआ। जिससे नुकीले हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद से ही पुजारी फरार है।

No comments:

Post a Comment

Pages