शादीशुदा युवक से कर बैठी प्रेम प्रेमी ने गोद भराई करने आए रिश्तेदारों को बैरंग लौटाया - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 29 June 2020

शादीशुदा युवक से कर बैठी प्रेम प्रेमी ने गोद भराई करने आए रिश्तेदारों को बैरंग लौटाया

जालौन उरई----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर युवती की बिना मर्जी से घरवाले शादी करने जा रहे थे जिसकी गोद भराई होने थी युवती ने प्रेमी को बुलाकर  गोद भराई करने आए रिश्तेदारों को बैरंग लौटाया बिना मर्जी से हो रही शादी को रोकने के लिए जालौन के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी को बुलाकर वर पक्ष के लोगों को लौटा दिया। युवती के बुलावे पर पहुंचे युवक ने गोद भराई करने जा रहे लोगों को रास्ते में ही रोक लिया। युवक ने सभी को अपनी और युवती की सारी दास्तां सुनाकर शादी ना करने की सलाह दी। युवक की बातें सुनकर गुस्साए लोगों ने संबंध तोड़ दिया और वापस लौट गए। इधर लड़की के स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।

गोहन थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के घर रविवार को उनकी लाडली की गोदभराई के लिए दूसरे जनपद से वर पक्ष के लोग आने वाले थे। घर में परिवार के लोग इंतजार कर रहे थे। हालांकि इस संबंध से युवती नाखुश थी। काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मानी और कमरे में जाकर चुपके से उसने अपने प्रेमी को गोदभराई की सूचना दे दी। साथ ही उसे किसी भी तरह लोगों को लौटाने को कह दिया।

गांव वालों के मुताबिक युवती जिस युवक से प्रेम करती है। उसी से शादी करने की भी जिद कर रही है। लेकिन युवक पहले से शादी शुदा है। जिसके चलते युवती के घरवालों ने शादी से इन्कार कर दिया। फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है और समाज के लोग मामले को सुलझाने में लगे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages