गोहन थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के घर रविवार को उनकी लाडली की गोदभराई के लिए दूसरे जनपद से वर पक्ष के लोग आने वाले थे। घर में परिवार के लोग इंतजार कर रहे थे। हालांकि इस संबंध से युवती नाखुश थी। काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मानी और कमरे में जाकर चुपके से उसने अपने प्रेमी को गोदभराई की सूचना दे दी। साथ ही उसे किसी भी तरह लोगों को लौटाने को कह दिया।
वर पक्ष के लोग गांव के बाहर गाड़ियों से पहुंचे थे कि बाइक से आए अभिलाख नाम के एक युवक ने उन्हें रोक लिया। युवक ने कहा कि जिस लड़की की गोदभराई वे करने जा रहे हैं, उससे वह प्रेम करता है। लड़की शादी नहीं करना चाहती। उसने ही उसे बुलाया है। अभिलाख ने उन्हें इस संबंध को तोड़ने को सलाह दी। जिसके बाद सभी ने गोदभराई को मना कर वापस लौट गए। युवती के घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। दारोगा गंगासागर ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मामला पहुंचा कोतवाली, शादीशुदा है प्रेमी
गांव वालों के मुताबिक युवती जिस युवक से प्रेम करती है। उसी से शादी करने की भी जिद कर रही है। लेकिन युवक पहले से शादी शुदा है। जिसके चलते युवती के घरवालों ने शादी से इन्कार कर दिया। फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है और समाज के लोग मामले को सुलझाने में लगे हैं।
No comments:
Post a Comment