सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 28 June 2020

सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप

जालौन उरई -------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते कोंच रविवार सुबह कस्बे के मालवीयनगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बजरिया इलाके में हड़कंप मच गया। क्योंकि अभी तक कस्बे का यह इलाका कोरोना संक्रमण सेे अछूता था। इलाके को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे इलाके को सील कर लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है। संक्रमित युवक नदीगांव सीएचसी में कर्मचारी है। जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 168 हो गई है। जिसमें सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 109 संक्रमित ठीक हो चुके है। जबकि इस समय 52 एक्टिव केस है।
रविवार को मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित निकलने से अब तक कोरोना से अछूते रहे बजरिया इलाके में हड़कंप मच गया है। एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर पालिका ने कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कराकर सील कर दिया है और इलाके में खुली सभी दुकानों को बंद करा दिया है। इलाके की सभी गलियों को भी बंद किया गया है। मेन रोड पर बैरिकेडिंग के बाद पहाड़गांव और पिंडारी रोड का आवागमन बाधित हो गया है।
उधर, शनिवार को हुए अधिकारियों औैर दुकानदारों में बहस के बाद कोंच कस्बे के जवाहर नगर के कंटेनमेंट जोन की सीमा में विस्तार करते हुए रामगंज इलाका भी बंद कर दिया गया। शनिवार को कस्बे में सर्राफा बाजार और मानिक चौक बाजार के तमाम दुकानदारों ने दुकानें खोले जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया था जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर फीते से नापकर जवाहर नगर के बाजार वाले कंटेनमेंट जोन की सीमा ढाई सौ मीटर तक बढ़ाकर सागर तालाब और पड़री वाले के मंदिर के पास बैरिकेडिंग कर रामगंज इलाके का बाजार भी बंद करा दिया है। इसके बाद बस्ती की एकमात्र खुली बची रोड भी आवागमन के लिहाज से बंद कर दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages