प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के तेजतर्रार अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि 6 मार्च 2019 को कोंच क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हुई थी। लड़की के पिता ने एट के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अतुल कुमार अहिरवार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। बाद में लड़की को बरामद कर लिया गया था, परंतु आरोपित पकड़ में नहीं आया था। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट व उसके बयान के आधार में मुकदमें दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई। इस बीच आरोपित जिले से बाहर चला गया था, इस वजह से उसका सुराग नहीं मिल पा रहा था। बाद में उसके ऊपर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। बुधवार को सूचना मिली कि वह कोंच में पंचानन चौराहे के पास देखा गया है। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने फोर्स से साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से नाजायज 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है।
जालौन उरई ---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को जनपद जालौन की कोंच पुलिस ने पंचानन चौराहे के पास से अबैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। उसपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
No comments:
Post a Comment