जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते जालौन के प्रवासी 22 वर्षीय मजदूर ने आर्थिक संकट से त्रस्त आकर फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई विकासखंड कुठौंद लॉकडाउन में तीन माह पहले आंध्र प्रदेश से कैंथवा गांव स्थित घर लौटे प्रवासी युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक आर्थिक तंगी से परेशान था। उसका शव गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने कागजी कार्रवाई की है। कैंथवा गांव निवासी सुरेश का 22 वर्षीय पुुत्र राहुल आंध्र प्रदेश में पानी पूरी का काम करता था। लॉकडाउन के बाद करीब तीन माह पूर्व घर लौटा था। बुधवार सुबह चरवाहे मवेशी लेकर गांव के बाहर चराने गए तो नीम के पेड़ से लटका उसका शव देखा। सूचना पर हदरुख चौकी प्रभारी दिव्यप्रकाश पहुंचे और शव को नीचे उतार कागजी कार्रवाई की। कहासुनी के बाद रात में ही निकल गया था घर से बड़े भाई शेखर उर्फ कल्लू ने बताया कि राहुल अभी अविवाहित था। आंध्र प्रदेश में रहकर पानी पूरी का धंधा करने वाला राहुल इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। तीन माह से काम की तलाश में था। रात में घरेलू बात को लेकर जरूर कुछ कहासुनी हुई थी। रात में वह कब घर से निकल गया, पता ही नहीं चला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment