योगी आदित्यनाथ के कार्यालय परिसर लोक भवन में फैला कोरोना संक्रमण - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 15 July 2020

योगी आदित्यनाथ के कार्यालय परिसर लोक भवन में फैला कोरोना संक्रमण

लखनऊ--------: उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से पांव पसार रहा है वैश्विक महाकारी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति बिगड़ती चली जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटा में 29 लोग कोरोना काल के गाल  मैं  शमा  गए हैं  संक्रमण  तेजी से  फैल  रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में पंचम तल पर बैठते हैं। इसी परिसर में स्थित सी ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही भूतल पर सीएम सोशल मीडिया सेल है। इसके साथ एक प्रशिक्षु आइएएस अफसर भी इसकी चपेट में हैं। राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यूपी में इस समय सबसे ज्यादा 1728 एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं। 

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के रिकार्ड 1685 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 13 जुलाई को सबसे ज्यादा 1664 मरीज मिले थे। जुलाई में सिर्फ 15 दिनों में 18,177 नए रोगी बढ़े हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक 1012 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 25,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 14,628 हो गए हैं। वहीं बुधवार को अब तक सर्वाधिक 45,302 लोगों की कोरोना जांच की गई। यूपी में अब तक कुल 1,27,721 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

Pages