आरटीओ सहित 21 लोगों ने कोरोना को दी मात - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 24 July 2020

आरटीओ सहित 21 लोगों ने कोरोना को दी मात

 जालौन उरई -------:: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते जनपद में कोरोना वायरस का एक तरफ जहां आए दिन कोरोना  मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही, दूसरी ओर डॉक्टरों के प्रयास से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है। शुक्रवार को जमुना पैलेस में बने एल-1 अस्पताल से 18 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली। साथ ही मेडिकल कॉलेज से तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

 जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि जिले में जहां एक्टिव केसों की संख्या 48 हो गई थी। इन मरीजों के ठीक होने के बाद यह संख्या अब 27 ही बची है। जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने से लोग जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर को जा रहे है। कोरोना वायरस को हराने के बाद उनके चेहरे पर सकून के भाव हैं। संक्रमण को देखते हुए जमुना पैलेस को एल-1 अस्पताल बनाया गया इंचार्ज संजीव प्रभाकर का कहना है कि अस्पताल से शुक्रवार को 18 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें शांतिनगर निवासी भोलाराम, कालपी निवासी शिवा, छोटे, विकास, नीता, महिमा, चुन्ना विजय शारदा देवी, सोनी, राम, अंजली, रौनक, बलजीत, संगीता, सुशील, जालौन निवासी विरेंद्र व ग्राम जैसारी निवासी विनोद को डिस्चार्ज किया गया। वही, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉ. मनोज वर्मा का कहना है कि बेहतर उपचार के बाद तीन लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। जिसमें उरई निवासी 80 वर्षीय सुकईया, 40 वर्षीय संगीता व एआरटीओ सोमलता यादव सहित जिले में कुल 21 लोगों ने कोरोना वायरस पर विजय हासिल की है। सभी ने घर जाते समय डॉक्टर व समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने भी फूल माला पहनाकर उनका हौसला   बढ़ाया

No comments:

Post a Comment

Pages