जालौन उरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते जनपद जालौन में आज फिर जिले में बुधवार को कदौरा धोबीपुरा, निवासी स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 210 हो गई है। इसके अलावा 187 स्वास्थ हो गए और आठ लोगों को कोरोना ने अपने गाल में समा लिया है और एक्टिव केस जनपद में 16 हैं। प्रशासन ने आनन-फानन में मोहल्ले को सील कर बैरिकेडिंग लगा दी। देर रात प्रशासन से जारी सूची में राजेंद्र नगर, उरई निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है।
मोहल्ला धोबीपुरा निवासी युवक का सैंपल जांच के लिए दो दिन पूर्व भेजा गया था। बुधवार पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एसडीएम की अगुवाई में चिकित्सा अधीक्षक , नगर पंचायत ईओ ने युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। घर के आधा दर्जन सदस्यों को जांच के लिए भेजा गया। एसडीएम कौशल कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला सील कर दिया गया है। नगर पंचायत ईओ हॉटस्पॉट क्षेत्र पर नजर रखे हैं।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य कर्मी की बहू की मौत बीमारी से हुई थी, ऐतिहातन घर के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि उसके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। घर के सभी सदस्यों को दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और युवक के संपर्क में आए दो दर्जन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इस दौरान लिपिक राधा बल्लभ चतुर्वेदी, सभासद शाकिर खान, सफाई नायक रामबाबू, इरफान अली, भारत सिंह सहित पुलिस स्वास्थ्य व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे। देर रात प्रशासन राजेंद्र नगर मोहल्ले में सैनिटाइजेशन करा रहा था।
No comments:
Post a Comment