जालौन उरई----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जनपद जालौन का कालपी बना कोरोना का अड्डा कालपी के तरीबुल्दा मोहल्ले में निकले 15 कोरोना पॉजिटिव जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में मो0 तरीबुल्दा कालपी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट टेस्टिंग में तरीबुन्दा के 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी हैं। साथ ही जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें ए0आर0टी0ओ0 आफिस की एक महिला अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में दिनांक 17.07.2020 को 16 नया केस आये है। जनपद में वर्तमान में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 229 है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये एवं 189 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 32 है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment